Gora Hone Ka Tarika,गारंटी के साथ पहले दिन से गोरापन,पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय,रातों रात गोरा होने के उपाय

Gora Hone Ka Tarika गोरा रंग हर किसी को अच्छा लगता है खासकर महिलाएं अपने रंग को लेकर बहुत ही ज्यादा सोचती है लेकिन कई बार धूप प्रदूषण डिप्रेशन और खुद पर ध्यान न देने के कारण रंग गहरा हो जाता है खूबसूरत त्वचा उसके पीछे छुप जाती है लेकिन आज हम आपको बताएंगे गोरा होने का तरीका(gora hone ka tarika) वह भी घर पर बैठे हुए,

गोरा होने के तरीके जानने से पहले हमें यह जानना भी बहुत जरूरी है कि आखिर गोरा रंग होता क्या है ज्यादातर लोग सुंदरता को गोरे रंग से जोड़ते हैं जबकि हमारा रंग काला होगा या गोरा होगा इसका फैसला हमारी त्वचा में पाए जाने वाले केमिकल मेलेनिन की वजह से होता है यदि मेलेनिन की मात्रा त्वचा में ज्यादा हो तो हमारा रंग काला या सावला होगा यदि मात्रा कम हुई तो रंग सफेद या गोरा दिखाई देता है.

यह भी जाने महिलाओं में डिप्रेशन के लक्षण

1 महीने में 20 किलो वजन कैसे कम करें

1-चुकंदर को खाए

गोरी त्वचा पाने में चुकंदर का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है चुकंदर में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कई गुणों से भरपूर होते हैं यह खून की कमी को दूर करते हैं चुकंदर खाने से हमारे चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते.

Gora hone ke liye kya khaye चुकंदर को खाने के लिए आप या तो उसे कच्चा खा सकते हैं या फिर उसे उबाल कर खा सकते हो या आप उसका सलाद बना कर अन्य फल के साथ खा सकते हैं जैसे पपीता संतरा सेब केला आदि  मिक्स करके, यदि आप चुकंदर का जूस बनाकर पीना चाहते हैं तो  इसमें आंवला ,पालक के पत्ते और गाजर मिलाकर पी सकते हैं कुछ ही दिनों में आपके शरीर की त्वचा में निखार आने लगेगा.

Gora Hone Ka Tarika

2-शहद का लेप(HONEY PASTE)

Gora Hone Ka Tarika एक यह भी है जैसे शहद मैं एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को सुंदर और कोमल बनाते हैं यह चेहरे के मॉइश्चर को बरकरार रखते हैं,लेप बनाने के लिए एक चम्मच शहद चार बूंद नीबू का रस मिलाएं अगर आपकी त्वचा सूखी है तो वह नींबू से भी सही हो जाएगी.

मिश्रण को चेहरे पर 5 से 10 लगाकर छोड़ दे हल्का सूख जाए तब उसे गुनगुने पानी से धो ले उसके बाद अपने चेहरे पर कोई भी अच्छी क्रीम लगा ले इस पेस्ट को हफ्ते में तीन चार बार लगाएं  इससे आपका चेहरा सुंदर और साफ दिखने लगेगा.

3-दूध की मलाई का पैक बनाकर लगाएं

रातों रात गोरा होने के उपाय  दूध की ताजा मलाई हमारी त्वचा के लिएअच्छी होती है इससे चेहरे पर ग्लो आ जाता है मलाई का पैक बनाने के लिए आपको मलाई एक बर्तन में लेनी है इसके बाद इस मलाई को अपने हाथों से अपने चेहरे पर मालिश करना है ध्यान रहे की हल्के हाथों से मसाज करें यदि आप रोज 15 मिनट तक ऐसे मालिश करेंगे तो बहुत ही जल्दी आपका चेहरा गोरा होने लगेगा और त्वचा कोमल हो जाएगी.

बालों को घना बनाने के लिए क्या खाना चाहिए

4-पपीते और संतरे का फेस पैक

Gora Hone Ka Tarika एक यह भी है जैसे पपीता शरीर की त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है इसमें बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे चेहरे को बहुत ही जल्दी गोरा कर देते इसी प्रकार से संतरे में भी यही सब गुण होते हैं संतरे में ऐसा गुण होता है जो हमारी त्वचा में मौजूद केमिकल मेलेनिन के ज्यादा बनने की प्रक्रिया को कम कर देता है जिससे हमारा चेहरा गोरा और ग्लो करने लगता है,

फेस पैक बनाने के लिए आपको थोड़ा सा पपीता और 1 चौथाई संतरा लेना है जिसे मिक्सी में एक बार मिक्स कर ले इसके बाद उसमें 8 से 10  बूंदे गुलाब जल की मिलाएं इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे इसके बाद साफ पानी से अपना मुंह धो ले इसे आप सप्ताह में तीन से चार बार लगाएं इससे आपकी त्वचा गोरी  कोमल और चमकदार हो जाएगी.

5-चेहरे पर पानी की भाप ले

चेहरे पर पानी की भाप लेना चेहरे को साफ रखना और सुंदर रखने का सबसे ज्यादा आसान और कारगर तरीका है सादे पानी की भाप लेने से आपकी त्वचा अंदर से साफ हो जाती है और त्वचा के रोम छिद्र भी खुल जाते हैं

इसके साथ चेहरे पर निकले कील मुंहासे या दाग धब्बे वह भी साफ हो जाते हैं चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है एक साफ बर्तन में पानी को अच्छे से उबालने के बाद उसे बड़े बर्तन में डाल दे अब अपना चेहरा इस बर्तन के ऊपर रखकर तोलिया से ढक ले भाप लेते समय अपने मुंह को बंद रखें रोजाना  भाप लेने से त्वचा गोरी कोमल और चमकदार हो जाती है.

 गोरा होने का तरीका एक छोटा सा वीडियो देखें-

पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय-Gora Hone Ka Tarika

कॉफी पाउडर का पैक बनाकर लगाएं

दोस्तों यदि आपका चेहरा और शरीर के बाकी हिस्सों पर कालापन आ गया है तो आपको कॉफी पाउडर का पैक बनाकर उन जगहों पर लगाना चाहिए इससे आपकी त्वचा मैं जो भी  टैनिंग हुई है वह खत्म हो जाएगी और आपका चेहरा व शरीर साफ गोरा और चमकदार दिखने लगेगा

कॉफी का पेस्ट बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर लेना है जिसे छलनी से छान कर एक बाउल में डालें अब इसमें 8 से 10 बूंदे गुलाब जल की मिलाएं आधी चम्मच शहद का भी मिला ले इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर 25 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें इसके बाद पानी से मुंह धो ले हफ्ते में दो से तीन बार यह फेस और बॉडी के अन्य हिस्सों पर लगाए देखें आपकी त्वचा में निखार नजर आने लगेगा यह एक अच्छा  Gora Hone Ka Tarika है.

आलू का पेस्ट बनाकर लगाएं

पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले दो आलू लेकर उसे कद्दूकस कर ले इसका  पेस्ट बन जाएगा बने हुए पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं बॉडी के उन जगहों पर भी भी लगाएं जो हिस्से काले हो गए है आलू के पल्प को हल्के हाथों से रगड़े इस पेस्ट को आप 8 से 10 मिनट के लिए लगाके रख दें और उसके बाद जहां जहां लगाया है वहां पानी से धो लें इसके बाद दोस्तों आप एलोवेरा जेल से से उन जगहों की मसाज करें ऐसा सप्ताह में दो से 4 बार करें फर्क साफ नजर आने लगेगा यह एक अच्छा  Gora Hone Ka Tarika है.

बेसन नींबू और हल्दी का पैक बनाकर लगाएं

chehra gora karne ka tarika बेसन और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो हमारे चेहरे और त्वचा संबंधित बीमारियों को दूर करने में हमारी मदद करते हैं बेसन और हल्दी के गुणों से हम सब लोग पहले से ही वाकिफ हैं बेसन और हल्दी, नींबू का पेस्ट बनाकर लगाने से शरीर और चेहरे का कालापन दूर हो जाता है और स्किन में नेचुरल ग्लो आ जाता है यह बहुत ही असरदार होता है

पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन एक चम्मच  शहद और इसमें 8 से 10 बूंदे नींबू का रस डालें दो-चार बूंद गुलाब जल की डालें इसे अच्छे से मिलाएं ध्यान रहे कि कोई भी  गांठ ना पड़े इसे अपने चेहरे और शरीर के उन हिस्सों पर जो काले हैं लगाकर 8-10  मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले  इससे आपकी त्वचा के सारे दाग धब्बे और डेड स्किन सेल्स गायब हो जाएंगे और स्किन में निखार आ जाएगा यह एक अच्छा  Gora Hone Ka Tarika है.

रातों रात गोरा होने के उपाय

Gora Hone Ka Tarika

 

ek din mein gora hone ka tarika,रातों-रात गोरे होने का उपाय :वैसे तो अगर देखा जाए तो कोई भी उपाय ऐसा नहीं है कि जो आपको रातों-रात गोरा बना देगा लेकिन कुछ तरीके ऐसे हैं जो आपके चेहरे पर रातों-रात ग्लो और चमक ला सकते है आइए जानते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं जिससे रातों-रात गोरा होने का उपाय किया जा सकता है.

रातों-रात गोरा होने के उपाय संतरे का छिलका बहुत ही महत्वपूर्ण है

दोस्तों आपके चेहरे पर जब कालापन आ जाता है तो उसे दूर करने के लिए हमें एक संतरा लेना है और उसका छिलका उतार लेना है और संतरे को आप खा लीजिए बाकी जो छिलका बचा है उसे निचोड़ लें इसके बाद उसे अपने चेहरे पर मलें ऐसा आप 8 से 10 मिनट तक करें और उसके बाद उसे ठंडे पानी से धोने के बाद एक अच्छी सी क्रीम लगाकर सोए यह एक अच्छा  Gora Hone Ka Tarika है.

एलोवेरा का पेस्ट

permanent skin whitening at home,रातों-रात गोरा होने के उपाय दोस्तों एलोवेरा आजकल हर किसी के घर में लगा होता है यह एक पौधा होता है आप एलोवेरा का एक पत्ता ले ले और उसे छीलकर उसके बीच का जेल निकाल ले अब इस जेल को कटोरी में थोड़ा सा गुलाब जल के साथ मिलाएं और एक पेस्ट बना लें फिर इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाना है 8 से 10 मिनट इंतजार करने के बाद साफ पानी से धो लीजिए इससे आपके चेहरे पर इंसटेंट निखार और चमक आ जाएगी यह एक अच्छा  Gora Hone Ka Tarika है.

MORE ARTICLE IN THIS WEBSITE

FAQ-

प्रश्न. चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाएं?

चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए दूध की मलाई चेहरे पर लगाएं और संतरे का पेस्ट भी चेहरे पर लगाने से  व्यक्ति गोरा हो सकता है.

प्रश्न. त्वचा का रंग काला क्यों होता है?

चेहरे का रंग काला हमारे स्किन में मौजूद केमिकल मेलेनिन के कारण होता है,जिसकी स्किन में मेलेनिन की मात्रा ज्यादा होती है उस व्यक्ति का स्किन काला दिखाई देता है इसके अलावा धूल मिट्टी प्रदूषण और धूप से भी  रंग काला हो जाता है.

read more

 

 

 

 

Leave a Comment