दांत में कीड़ा लगने के लक्षण:तत्काल आराम वाले घरेलू उपाय

दांत में कीड़ा लगने के लक्षण जानने से पहले हमें यह भी जानना जरूरी है कि आखिर दांत में कीड़ा लगता क्यों है कई बार दोस्तों हम खाना खाते हैं उसके बाद हम अच्छे से कुल्ला/ब्रश नहीं करते हैं जिसके कारण दातों में खाने की चीजें फंसी रह जाती है जिसके कारण कैविटी और कीड़ा लगने जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है कीड़ा लगने की वजह से दातों में असहनीय दांत दर्द होता है और दांत काला पड़ जाता है जिसके कारण कभी-कभी हमें दांत निकलवाना पड़ जाता है.

यूरिक एसिड की रामबाण दवा

दांत में कीड़ा लगने के लक्षण

दांत में कीड़ा लगने के लक्षण प्रकार के होते हैं  शुरुआत में लक्षण पता नहीं चलते हैं लेकिन जैसे-जैसे दांतों में सड़न बढ़ती जाती है वैसे ही संकेत और लक्षण दिखाई देने लगते हैं जो निम्न प्रकार के है-

1 शुरू शुरू में दातों में दर्द होने लगता है यह क्यों होता है आप जान नहीं पाते है.

2-दांत सेंसेटिव हो जाते हैं झनझनाहट शुरू हो जाती है.

3- दातों में ठंडा गरम या कोई भी चीज खाने पर लगने लगती है और लगते ही तेज दर्द शुरू हो जाता है.

4- दातों में छेद और गड्ढा दिखाई देने लगता है दातों पर भूरा सफेद या काले रंग का धब्बा दिखाई देने लगता है.

5- खाना खाते समय बहुत तकलीफ होती है कोई भी चीज चबाई नहीं जाती है.

1 महीने में 20 किलो वजन कैसे कम करें

दांत के कीड़े का इलाज,दांत में कीड़ा लगने के घरेलू उपाय,दांत के दर्द का रामबाण इलाज

दांत में कीड़ा लगने के लक्षण

 

1-एलोवेरा

एलोवेरा के अंदर एंटीसेप्टिक,एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट वाले गुण पाए जाते हैं आपको दांत का कीड़ा भगाने के लिए एलोवेरा जेल लेना है थोड़ी देर रेफ्रिजरेटर में ठंडा होने के लिए रख दे 5 मिनट बाद निकालकर इसे अपने दांत पर लगाएं 5-10 मिनट तक लगा रहने दे बाद मैं अच्छे से कुल्ला कर ले.

2-लॉन्ग

दांत में कीड़ा लगने पर आपको इस दांत में कीड़ा लगा है उस बात पर एक लॉन्ग रख ले आप चाहे  तो लॉन्ग को पीसकर भी कीड़े वाली जगह पर लगा सकता है ,लॉन्ग का तेल भी इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

3- हींग

दोस्तों के पानी से कुल्ला करने से दांत का कीड़ा निकलने में मदद मिलती है.

4- जायफल का तेल

सबसे पहले हमें जायफल का तेल लेना है उसकी कुछ बूंदे रुई पर ले लेनी है इसके बाद वह जिस दांत में कीड़ा लगा है वहां पर रख लेनी है और ऐसा 5 मिनट तक करना है 5 मिनट बाद रुई को हटा ले इससे कीड़ा निकलने में मदद मिलती है.

5-लहसुन

दोस्तों लहसुन का पेस्ट बनाता है जिस दांत में कीड़ा लगा है उस बात पर रखने से बहुत आराम मिलता है लहसुन की पेस्ट को दांत के ऊपर 5 मिनट तक रखें और उसके बाद हटा दें आपको बहुत आराम मिलेगा.

गले का कैंसर की पहचान

फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले

दांत के कीड़े को  फिटकरी से निकालने के लिए हमें सबसे पहले एक कटोरी लेनी है अब इस कटोरी के अंदर एक चम्मच सरसों का तेल डालना और उसमें  बारीक फिटकरी का चूर्ण मिला लें अब इसे मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें अब हमें इस पेस्ट को टूथ ब्रश की सहायता से अपने दांतो पर लगाना है,अच्छे से लगाकर हमें इसे छोड़ देना है इस पेस्ट को लगाने के 1 घंटे बाद सादे पानी से कुल्ला कर ले इस तरह हम दांत में कीड़ा लगने के लक्षण को खत्म कर सकते हैं.

बाल काले करने का मंत्र

FAQ:

दांत दर्द के कारण?

दांतों में दर्द का मुख्य कारण दांतों में कैविटी हो जाना होता है जब कभी हम ज्यादा गरम या ठंडा खाना खाते है तो वह हमारे दातों में लगने लगता है यह कैल्शियम की कमी या दातों की जड़ के कमजोर हो जाने से भी होता है बच्चों में अकल दाढ़ निकलने के कारण भी दातों में दर्द होता है .

दांत का कीड़ा कैसा दिखता है?

दांत का कीड़ा कैसा दिखता है

दांतों में कीड़ा नहीं बल्कि कैविटी को कीड़ा बोला जाता है जब दांतों में सफाई ना करने की वजह से कैविटी बन जाती है तो उसमें खाना जाकर रुकने लगता है जिसके कारण वहां सड़न पैदा हो जाती इसी को दातों की कैविटी या दातों में कीड़ा लग जाना कहते हैं यह भूरे और काले रंग का दिखाई देता है.

दांत दर्द का मंत्र?

ओम नमो कीड़वे तू कुँडकुँडाजा, लाल पूंछ तेरा मुख काला। मैं तोहिं पूछूँ कहां ते आया, तोड़ मांस सबको क्यों खाया। अब तू जाय भस्म हो जाय, गुरु गोरखनाथ के लागूं पायं। शब्द सांचाय पिण्ड काचा, फुरोमन्त्र ईश्वरोवाचा

Leave a Comment

आधी रात खुल जाती है नींद? तो भगवान देते हैं आपको ये संकेत! रात को हल्दी वाला दूध पीने के चमत्कारी फायदे ruturaj gaikwad wife,Ruturaj Gaikwad Marriage “5 मिनट में पेट साफ कैसे करें: छुपे हुए 15 अद्भुत और अनसुने तथ्य”